एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, एक बेकाबू बस के खाई में गिरने से 30 लोग मर गये, बस में कई लोगों के फंसे होने की खबर है।
राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों के अनुसार, हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है, इस हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं, प्रशासन हेलीकॉप्टर के जरिए राहत कार्य चला रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हादसे पर दुख जताया है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यात्रियों से भरी ये बस भौन से रामनगर जा रही थी, इसी दौरान पौड़ी गढ़वाल के नेनीडांडा क्षेत्र में बस सड़क से एक गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे के स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में हताहतों और उनके परिजनों के लिए मुआवजे का एलान किया है।
उन्होंने ट्वीट किया, पौड़ी जिले के धूमाकोट के पास बस दुर्घटना का समाचार सुन कर गहरा दुख हुआ है, मैंने जिला प्रशासन को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।
मृतकों के आश्रितों को 2-2 लाख रुपए, घायलों को 50-50 हजार रुपए की त्वरित आर्थिक सहायता राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, आवश्यक होने पर घायलों को उपचार के लिए देहरादून लाने के लिए हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जाएगा।