एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश में फर्जीवाड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है और अब तो ऐसा करने वाले लोग खुफिया एजेंसी रॉ के नाम पर भी फर्जीवाड़ा करने से नहीं चूक रहे हैं। अपने फायदे के लिए वे फर्जी रूप से रॉ का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सामने आया है। यहां के चौक थाना क्षेत्र में मारपीट के एक मामले में पकड़े गए युवक के पास से देश की खुफिया एजेंसी रॉ का आईकार्ड बरामद हुआ है।
इस घटना से पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद घंटों पुलिस और खुफिया विभाग परेशान रहा लेकिन जब इस आईकार्ड की गहनता से जांच की गई तो मामला फर्जी निकला।
इस पूरे मामले के बारे में सीओ दशाश्वमेध स्नेहा तिवारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चौक थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं।
इस सूचना पर पुलिस ने वहां जाकर कुछ लोगों को पकड़ा और थाने लेकर आए, हवालात में बंद करने से पहले उनकी तलाशी ली गई तो एक युवक के पास से एक आईकार्ड बरामद हुआ।
जिसके बाद पुलिस ने अपने स्तर पर छानबीन शुरू की, मामले की सूचना खुफिया विभाग को दी गई और थाने पहुंचकर लोकल इंटेलिजेंस के साथ केंद्रीय एजेंसियों की घंटों की जांच-पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हो गया कि बरामद आईकार्ड फर्जी है।