एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली-एनसीआर और यूपी में अभी तूफान का खंतरा मंडरा रहा है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रविवार और सोमवार को फिर तूफान आएगा।
धूल भरी आंधी चलने के साथ तेज बारिश होगी, पहाड़ों पर नया पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण उसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा, विभाग ने यह अलर्ट जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए जारी किया है।
अलर्ट में कहा गया है कि पहाड़ों पर तूफान आने के बाद यह दिल्ली, पश्चिमी यूपी, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, विदर्भ, बिहार, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, पुडुचेरी को भी अपनी चपेट में ले सकता है।
मौसत विभाग में वैज्ञानिक के सती देवी ने कहा कि अभी मौसम खराब होने की आशंका ज्यादा लग रही है, लेकिन इसमें सुधार होने की जानकारी भी लोगों की दी जाएगी।
यूपी के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने यूपी के सभी जिलों को अलर्ट किया है, उसकी चेतावनी के बाद सरकार की तरफ से सभी प्रशासनिक अफसरों को इस संबंध में सूचित किया गया है और किसी भी परिस्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।