एंटरटेनमेंट डेस्क | Navpravah.com
सलमान खान ने दो रात जोधपुर की सेंट्रल जेल में बिताए, जिसकी वजह से उनकी फिल्मों के कई मामलों में उठा-पटक देखने को मिल रही है। फिलहाल सलमान अपने काम में लग गये हैं। सलमान के जेल से आने की वजह से डायरेक्टर रेमो डिसूजा और प्रोड्यूसर रमेश तोरानी काफी खुश हैं।
बता दें कि इस मामले के चलते अब ‘रेस 3’ की बची हुई शूटिंग को विदेश की बजाए देश में ही शिफ्ट कर दिया गया है। अब ‘रेस 3’ की बची हुई शूटिंग देश के विभिन्न हिस्सों में होगी। दरअसल, देश में शूटिंग करने की एक वजह ये भी है कि सलमान खान को मिली जमानत में कुछ ऐसी ही शर्त रखी गई है। जोधपुर सेशन कोर्ट से मिली जमानत के तहत सलमान खान कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते।
ऐसे में प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की जोड़ी ने फिल्म की बची हुई शूटिंग देश में ही पूरा करने का फैसला लिया है। ‘रेस’ सीरीज की इस तीसरी फिल्म की शूटिंग अभी विदेश में हो रही थी।
फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। इस फिल्म के एक्शन सीन्स के लिए कई विदेश की लोकेशन्स चुनी गई थीं। सूत्र के अनुसार, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि जोधपुर की घटना के बाद अब डायरेक्टर और प्रोड्यूसर ने विदेश की बजाय देश में ही वह सीन्स फिल्माने का फैसला किया है।