एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उन्नाव गैंगरेप केस तूल पकड़ता जा रहा है, अब इस मामले की जांच में सीबीआई जुट गई है। सीबीआई की एक टीम उन्नाव में पीड़िता से पूछताछ करने के लिए पहुंची हैं, तो दूसरी टीम आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ कर रही है।
इसी केस पर अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सरकार और प्रशासन अपराध और अपराधियों से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। अपराध करने वाला चाहे कितना भी बड़ा हो, उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
योगी ने कहा, मेरे सामने जैसे ही केस की जानकारी आई, सरकार ने जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। आज सुबह ही सीबीआई की टीम ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को गिरफ्तार कर लिया है। सुबह 5 बजे से ही सीबीआई की 7 लोगों की टीम कुलदीप से पूछताछ कर रही है।
वहीं पीड़िता की तरफ से केस लड़ रही वकील दीपिका सिंह राजावत को केस छोड़ने के लिए धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने निजी चैनल से बात करते हुए बताया कि उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। कि वे केस न लड़े।
लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस केस को आउट ऑफ स्टेट ले जाना चाहती हैं। ताकि किसी तरह का दबाव न रहे और पीड़िता को इंसाफ मिले। दीपिका ने कहा कि वे आखिरी दम तक लड़ेंगी और पीड़िता को इंसाफ ज़रूर दिलाएंगी।