एनपी न्यूज़ डाक | Navpravah.com
बिहार सरकार लाख दावे कर ले, लेकिन राज्य के अस्पतालों में सुविधाओं की कमी लगातार सबके सामने आती रहती है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएमच में एकबार फिर लपरवाही का मामला सामने आया है।
एक बच्चे की इलाज के लिए उसके परिजन हाथों में ऑक्सीजन सिलेंडर थामे डॉक्टर के पास घूमते रहे। परिजनों का आरोप है कि इलाज में देरी की वजह से बच्चे की मौत हो गयी है।
मामला पीएमसीएच को शिशु विभाग का है। बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरते का आरोप लगाया है।पीएमसीएच के इस मानवता को शर्मसार कर देने वाले रवैये के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
पीएमसीएच अस्पताल प्रदेश का ऐसा अस्पताल है जहां पूरे प्रदेश के लोग बेहतर इलाज के लिए पहुंचते हैं। लेकिन यहां ऐसी शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आयी है जिससे लोगों की उम्मीद जरूर टूट गई होगी।
बार-बार ऐसी परिस्थिती सामने आने के बाद भी अस्पताल प्रबंधन का रवैया बदल नहीं रहा है। कुछ दिनों पहले अस्पताल की बेहाल व्यवस्था के चलते एक पिता को अपनी बेटी को गोद में लेकर अस्पताल में घुमना पड़ा। जबकि बच्ची को ऑक्सीजन मास्क लगा था और परिजनों को मजबूरन ऑक्सीजन सिलेंडर हाथ में लेकर चलना पड़ा रहा था।