दिल्ली: दो लोगों की हत्या, दिनदहाड़े 12 लाख लूट कर फरार हो गए आरोपी 

लूट
लूट

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

दिल्ली में 48 घंटे के भीतर रोहिणी जिले में कैश वैन लूट की दूसरी बड़ी वारदात हुई।  नरेला इलाके में  लूटेरे 12 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देने आए तीन अज्ञात बाइक सवारों ने वैन पर अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी जिससे उसमें सवार लोगों की मौत हो गई और वो पैसे लेकर फरार हो गए।

वारदात के दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने 25 से 30 गोलियां चलाई थीं। कैशियर रजनीकांत (50) की मौके पर मौत हो गई। जबकि गार्ड प्रेम कुमार (40) ने अस्पताल में कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। नरेला थाना पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों की पहचान कर रही है।

पुलिस ने बताया कि लूट की यह घटना दोपहर दो बजकर 30 मिनट पर हुई। बैंक की कैश वैन नरेला के डीएसआईआईडीसी (दिल्ली राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम) की एक शराब दुकान से नकदी लेने आई थी।

खबर मिलते ही जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस इस बात की आशंका जता रही है कि बदमाश कैश वैन का काफी दूर से पीछा करते आ रहे थे और मौका लगते ही वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज निकलवाई है।  पुलिस शाहबाद डेयरी वाली सीसीटीवी फुटेज से उसको मिलाने का प्रयास कर रही है।

रोहिणी में भी 24 अप्रैल को कुछ अज्ञात अपराधियों ने कैश वैन लूटने की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षा गार्ड और कैशियर ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.