एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एशिया की सबसे बड़ी जेल तिहाड़ में कैदियों के आत्महत्या करने की घटनाएं बंद होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में तिहाड़ जेल में एक बार फिर एक कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए दीनदयाल अस्पताल में रखवा दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, हरि नगर इलाके में स्थित तिहाड़ जेल में बीती शाम एक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वारदात की जानकारी मिलते ही पहुंचे तिहाड़ प्रशासन और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक का नाम राजकुमार है। उसने तिहाड़ के जेल नंबर चार में खुदकुशी की है।
जेल सूत्रों की माने तो प्रशासन ने कैदियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगवाया है। कैदियों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास के दावे किए जाते हैं। जेल प्रशासन के इन बड़े-बड़े दावों की उस वक्त पोल खुल गई, जब एक कैदी ने जेल में बंद होते हुए और कड़ी सुरक्षा के बीच खुद को मौत के हवाले कर दिया। लेकिन जेल की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। जेल प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने को राजी नहीं है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, तिहाड़ जेल में करीब 900 कैमरे लगे हैं। जबकि इतनी बड़ी जेल में कम से कम 5000 कैमरों की जरूरत है, जिससे पूरे परिसर की निगरानी हो सके। पिछले साल 21 नवंबर 2017 को जेल में पैरामिलिट्री फोर्स के कुछ लोगों ने वहां के कैदियों की जमकर पिटाई कर दी थी। जिसमें 18 कैदी घायल हुए थे।