फीका विश्व कप पाकिस्तान में बनी ‘चिप’ वाली गेंद

cup
cup

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

फीफा विश्वकप आगामी 14 जून को रूस में शुरु होने जा रहा है। टीमों को अंतिम रूप दिया जा रहा भाग लेने वाले लगभग सभी देशों ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है।
टीमों के खिलाड़ी भी अपनी टीमों को लेकर तरह तरह के दावे कर रहे हैं। रूस में भी सभी स्टेडियम तैयार हैं और फीफा भी आयोजन के लिए अपनी तरफ से तैयार है। इस बार फीफा एक चिप लगी गेंद का इस्तेमाल कर रही है।
ऐसा पहली बार हो रहा है कि फीफा वर्ल्डकप में चिप लगी गेंद का इस्तेमाल हो, फीफा के लिए यह गेंद एडिडास ने बनाई, एडिडास ने 13वीं बार फीफा के लिए गेंद डिजाइन की है। पहली बार उसने साल 1970 में फीफा के लिए गेंद डिजाइन की थी जिसे मैक्सिको के वर्ल्डकप में उपयोग में लाया गया था।
दैनिक भास्कर के अनुसार, इस बार गेंद में इंटीग्रेटेड एनएफसी चिप लगाई गई है जो सीधे स्मार्ट फोन से जुड़ सकती है, इस चिप के जरिए खेल संबंधी कई अहम जानकारियां भी हासिल की जा सकती हैं।
टेल्स्टार गेंद के बारे में कहा जा रहा है कि इसकी सतह 3डी होने के वजह से ये आसानी से नियंत्रित की जा सकेगी, उसके छह पैनल उसकी फ्लाइट स्टेब्लिटी बढ़ाने में सहायक होंगे, किक लगने के बाद काफी देर तक हवा में लहराएगी, इसकी गति परखना भी आसान नहीं होगा।
एडिडास के लिए टेलस्टार 18 का उत्पादन गेंद बनाने के लिए दुनिया भर में मशहूर कंपनी फॉरवर्ड स्पोर्ट्स ने किया है जो पाकिस्तान के सियालकोट में स्थित है।  कंपनी हर महीने 7 लाख गेंद बनाती है, 2014 का वर्ल्डकप के लिए भी गेंदें इसी कंपनी ने बनाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.