Sushant Singh Rajput Case: आज भी सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ, हो सकते हैं बड़े ख़ुलासे

• आज एक बार फिर सुशांत के कुक नीरज से हो रही है पूछताछ।

 • जल्द किसी की हो सकती है गिरफ़्तारी -सूत्र

• अटॉप्सी की फाइलों की जांच के लिए पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन।

 
न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क 
 
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई कई महत्वपूर्ण लोगों से पूछताछ शुरू कर चुकी है। इसी कड़ी में कल आज एक बार फिर जाँच एजेंसी ने सुशांत के कुक को बुलाया है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही किसी की गिरफ़्तारी भी हो सकती है। 
 
सीबीआई की टीम ने गहन जाँच शुरू कर दी है। मुम्बई पुलिस से अहम सबूत लेने के बाद से ही एजेंसी ने पूछताछ शुरू कर दिया। कल सुशांत के कुक से दस अहम सवाल पूछा गया था। माना जा रहा है कि सुशांत के कुक से बेहद महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है। आज कुक के अलावा और भी कई लोगों को जाँच के लिए बुलाया जा सकता है। बता दें कि सीबीआई हत्या/आत्महत्या दोनों पहलुओं पर पड़ताल कर रही है। 
ग़ौरतलब है कि सीबीआई ने शुक्रवार को डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की। इसके बाद सीबीआई की एक टीम बांद्रा पुलिस थाने पहुंचकर केस डायरी और दस्‍तावेज ले लिए। सुशांत की अटॉप्‍सी रिपोर्ट भी सीबीआई को मिल गई है। सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा और कुक नीरज से कई घंटे तक पूछताछ की गई। इन दोनों से करीब 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ हुई।

मुम्बई पुलिस ने सौंपा सबूत-
बांद्रा पुलिस ने अब तक सीबीआई को सुशांत सिंह राजपूत के कपड़े, 3 मोबाइल फोन, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और इस केस में कुल 56 बयानों को हैंडओवर कर दिया है। मुंबई पुलिस ने अपनी अब तक की पड़ताल में इंडस्ट्री और इस केस से जुड़े कुल 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। इसके साथ ही मुंबई पुलिस ने सीबीआई की टीम को फॉरेंसिक रिपोर्ट, पंचनामा रिपोर्ट, ऑटोप्सी रिपोर्ट, सुशांत का लैपटॉप, केस डायरी, कंबल, वो बेडशीट जो सुशांत के कमरे में थी, जिस हरे कपड़े से सुशांत ने फांसी लगाई, गिलास जिसमें जूस पिया जैसी तमाम चीजें भी हैंडओवर कर दी गई हैं।
अटॉप्सी जाँच के लिए बोर्ड गठित-
एम्स ने सुशांत सिंह राजपूत की अटॉप्सी की फाइलों की जांच के लिए शुक्रवार को फॉरेंसिंक विशेषज्ञों के पांच सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया है। सीबीआई ने इस मामले में शुक्रवार को एम्स से राय मांगी थी। एम्स के फॉरेंसिंक विभाग के प्रमुख डॉ. सुधीर गुप्ता इस दल का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने बताया, ‘हम हत्या की आशंका को देखेंगे। हालांकि, सभी संभावित ऐंगल्स की गहराई से जांच की जाएगी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.