पेट्रोल की कीमत में इस हफ्ते लगातार बढ़ोतरी जारी है। इस हफ्ते पेट्रोल के दाम में 92 पैसे प्रति लीटर की बढ़त हो गई है। शनिवार को भी पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। दिल्ली में पेट्रोल 81.35 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इंडियन ऑयल के मुताबिक, इस बढ़त के बाद दिल्ली में पेट्रोल 81.35 रुपये लीटर और डीजल 73.56 रुपये लीटर हो गया है। चेन्नई में पेट्रोल 84.40 रुपये और डीजल 78.86 रुपये लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 88.02 रुपये लीटर और डीजल 80.11 रुपये लीटर हो गया है. इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल 82.87 रुपये और डीजल 77.06 रुपये लीटर हो गया है। नोएडा में पेट्रोल 81.80 रुपये और डीजल 73.87 रुपये लीटर हो गया है।
इस महीने डीजल के दाम में राहत है और कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. लेकिन इसके पहले जुलाई में सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया। उस दौरान 10 किस्तों में दाम बढ़ाकर डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया गया। हालांकि दिल्ली में डीजल काफी सस्ता हो गया क्योंकि दिल्ली सरकार ने वैट काफी घटा दिया था।