सौम्या केसरवानी / नवप्रवाह.काम
यूपी के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हालिया छात्रसंघ चुनाव में शुरू हुआ हत्या का सिलसिला अब भी जारी है, बता दें कि, यूनिवर्सिटी के पीसी बनर्जी हॉस्टल में एक छात्रनेता अच्युतानंद शुक्ला (सुमित) की कल गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना कल रात करीब डेढ़ बजे छात्रावास परिसर में पार्टी के दौरान हुई, इस घटना के बाद से यूनिवर्सिटी के साथ ही पूरे प्रयागराज (इलाहाबाद) शहर में तनाव का माहौल है।
हत्या के बाद से प्रयागराज (इलाहाबाद) प्रशासन चौकन्ना हो गया है, पुलिस के मुताबिक, पूर्व छात्रनेता की गोली मारकर हत्या करने के आरोप के बाद मृतक पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था।
यूनिवर्सिटी में कई थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात कर दिया गया है, जानकारी के अनुसार, यूनिवर्सिटी के पीसी बनर्जी हॉस्टल परिसर में बुधवार देर रात पार्टी चल रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से संबंधित एक अन्य कॉलेज के छात्र नेता ने ही सुमित पर गोली चला दी।
इसके बाद आनन-फानन में सुमित के साथियों ने स्थानीय राज नर्सिंग होम में पहुंचाया, हालत बिगड़ने पर उसे स्वरूप रानी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान करीब पौने दो बजे सुमित की मौत हो गई।
सुमित शुक्ला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता रहा है, सुमित ने साल 2012 के छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार था लेकिन जीत नहीं पाया था, मूल रूप से गोंडा जिले के रहने वाले सुमित शुक्ला पर सुमित पर पहले से ही कई मुकदमें में दर्ज थे।