एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो खुद को कानून मानते हैं। कानून की मदद लेने के बजाय खुद ही न केवल फैसला लेते हैं। बल्कि सजा भी खुद देते हैं। हालही में एक ऐसा मामला सामने आया है। बिहार के कटिहार में चोरी के आरोप में एक बच्चे की बेरहमी से पिटाई की गई।
इतना ही नहीं पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। लेकिन उसी वीडियो ने उन लोगो के लिए मुसीबत को बढ़ा दिया है। इस वायरल वीडियो में पीड़ित बच्चे की पहचान कर ली गई है। लेकिन पुलिस कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
पीड़ित नाबलिक बच्चा इंसाफ की गुहार लगा रहा है। लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं। यह मामला कटिहार के शरीफगंज का है। जहां एक मासूम पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर गांव के लोगों ने जंजीरों से बांध कर उसकी बेल्ट से पिटाई की और पिटाई का दर्दनाक वीडियो भी बनाया।
पूरी भीड़ ने उसे पोल में जंजीरों से बांधा और तब तक पीटा जब तक की वह बेहोश नहीं हो गया। वहीं, पिटाई के दौरान मासूम चीख रहा था लेकिन उसकी चीख कोई नहीं सुन रहा था. वहां कई महिलाएं भी खड़ी थी जो बच्चे की चीख को तमाशबीन देख रही थी।
गांव के एक भी लोगो को उस मासूम बच्चे पे तरस नहीं आया। लोग देखते रहे और मासूम चीखता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद जब आरोपियों को कार्रवाई का डर सताने लगा तो अब यह मामला आरोपी पंचायत स्तर पर निपटारा करना चाहता है। जबकि गरीब मासूम न्याय की गुहार लगा रहा है। पुलिस नींद फूक रही है।