एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन सभी स्टेशनों और स्थानों पर हाई अलर्ट जारी किया है।
पिछले महीने नॉर्दर्न रेलवे को भेजे गए खत में लश्कर-ए-तैयबा के एरिया कमांडर मौलाना अंबु शेख ने ये धमकी दी है। यह पत्र नॉर्दर्न रेलवे को नई दिल्ली में 29 मई को मिला था। इसमें सहारनपुर और हापुड़ समेत कई रेलवे स्टेशनों को दहलाने की धमकी दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस धमकी भरे पत्र के मिलने के बाद राज्य में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक कार्यालय ने इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों को एक पत्र जारी किया है। जिसके मुताबिक पुलिस ने राज्यभर में चेतावनी जारी की है।
पत्र के मुताबिक लश्कर के एरिया कमांडर अबू शेख ने एक पत्र भेजकर यूपी के सहारनपुर, हापुड़ समेत कई स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी है। साथ ही मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि और बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी भी दी गई है।
एडीजी कानून-व्यवस्था आनंद कुमार ने बताया कि इनपुट को गंभीरता से लेते हुए मथुरा, काशी, अयोध्या व आगरा समेत प्रदेश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। सभी स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। सभी जगहों पर संदिग्धों की निगरानी की जा रही है। तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। संदिग्ध सामान और वस्तुओं पर भी नजर रखी जा रही है।