सौम्या केसरवानी| Navpravah.com
पंजाब के बठिंडा रेंज में एक बार फिर अलकायदा के आतंकवादी जाकिर मूसा की मौजूदगी के इनपुट मिले हैं, बठिंडा रेंज में आतंकी मूसा के होने की जानकारी मिलने के बाद पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है।
पंजाब में आतंकी किसी भी रास्ते बड़ी वारदात को अंजाम न दें सके इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा राजस्थान से सटी सीमा को सील कर दिया गया है।
इसके अलावा नौ नाकों और 6 पेट्रोलिंग पार्टियों को इलाके में गश्त का जिम्मा सौंपा गया है, जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने कहा गया है कि वह किसी भी संदिग्ध को देखें तो तुरंत पूछताछ करें बिना जाने न दें।
भारतीय खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी मूसाइन दिनों पंजाब में ही रह रहा है और पुलिस उसको पकड़ न सके इसके लिए लगातार अपना भेष भी बदल रहा है।
खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक, मूसा इन दिनों सिख का भेष धारण किए हुए है, उसकी सिख के भेष में भी फोटो वायरल हुई है साथ ही पगड़ी के साथ दाढ़ी भी बढ़ा रखी है देखने में वह एक सरदार ही लगता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जाकिर मूसा पहले आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा था, बाद में उसे कश्मीर में सक्रिए नए आतंकी गुट अंसार गजवात-उल हिंद की कमान सौंपी गई. जानकारी के मुताबिक, ज़ाकिर मूसा को आतंकवादी बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर घाटी में हिजबुल का कमांडर बनाया गया था।