राजेश सोनी | Navpravah.com
चारा घोटाले मामले में फंसे राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 16 दोषियों पर सीबीआई की विशेष अदालत अपना फैसला कल सुनाएगी। इससे पहले लालू प्रसाद यादव पर सीबीआई की विशेष अदालत फैसला 3 दिसंबर को सुनाने वाली थी।
बताया जा रहा है कि लालू यादव पर आज कोर्ट का फैसला ना आने की वजह रही बार काउन्सिल ने 1.30 बजे शोकसभा का आयोजन किया था। जिसके कारण कोर्ट ने आज लालू यादव पर सजा न सुनाने का फैसला लिया है। इसके बाद लालू यादव कोर्ट से निकल गए हैं। कोर्ट के बाहर पार्टी समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
लालू के वकील चाहते थे कि कोर्ट लालू यादव पर कोर्ट अपना फैसला आज सुना दे। बार काउन्सिल ने जानकारी देते हुए बताया कि लालू को छोड़कर 16 दोषियों पर अलग से सुनवाई होगी। वहीं वकीलों ने बताया कि अगर लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में अगर वे दोषी पाए जाते हैं, तो उन्हें 7 साल तक कारवास की सजा सुनाई जा सकती है। अगर उन्हें तीन साल से कम सजा होती है, तो जमानत जल्द ही मिल जाएगी।
तेजस्वी यादव, मनोज झा और रघुवंश को कोर्ट के अवमानना के आरोप में नोटिस भेज दिया गया है। तेजस्वी यादव अपने पिता लालू यादव के साथ कोर्ट रूम में आज मौजूद नहीं थे।