राजेश सोनी | Navpravah.com
भारत में ऐसे तो आपने अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के रेस्तरां में बैठकर खाना खाया होगा और कुछ अलग अनुभव किया होगा। हर रेस्तरां में आपने ऐसे तो अपना खाना आर्डर करने के लिए वेटर का इन्तेजार किया होगा पर इस रेस्तरां में आपका खाने का आर्डर देने के लिए किसी वेटर का इन्तेजार नहीं करना है। आज हम आपको भारत के तमिलनाडु राज्य के एक ऐसे ही अनोखे रेस्तरां के बारे में बताने जा रहे है। इस अनोखे रेस्तरां का नाम है रोबोट रेस्तरां।
बता दें कि तमिलनाडु के महाबलीपुरम रोड पर स्थित इस रेस्तरां में खाना इंसान नहीं रोबोट परोसेंगे। इसके लिए होटल प्रबंधन ने रेस्तरां के हर एक टेबल पर आई पैड की सुविधा मुहैया कराई है। रेस्तरां के रोबोट कुछ ही समय में आपकी मेजबानी लेकर आपकी सेवा में हाजिर रहेंगे। कुछ इसी अनोखे तरीके से आप के खाने के आर्डर होटल प्रबंधन आपको परोसेंगे। यह भारत का सबसे पहले रेस्तरां है, जो मानव रहित सर्विस प्रधान करता है।
एक निजी न्यूज़ चैनल ने जब रेस्तरां मालिक से बात कि तो उन्होंने बताया कि हमारे होटल में ऐसे 4 रोबोट हैं, जो मानव रहित हमारे ग्राहकों को खाना परोसते है। इन 4 रोबोटों को जापान से मंगाया गया हैं।
एक रोबोट की कीमत भारतीय रुपयों के अनुसार करीब 2 लाख रुपए है। अगर आपको इस रेस्तरां में खाना खाने जाना है, तो आपको इसके लिए पहले से ही एडवांस बुकिंग कराना अनिवार्य है।