सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
पहलू खान मर्डर के गवाहों के ऊपर फायरिंग मामले में झूठा मुकदमा दर्ज कराने को लेकर अलवर पुलिस पहलू खान के बेटे और रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज करेगी।
पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि पहलू खान के बेटे और रिश्तेदारों पर किसी भी तरह से कहीं भी कोई फायरिंग नहीं की गई है और झूठा मामला इन लोगों ने दर्ज कराया है।
शनिवार को इस मामले में कोर्ट में गवाही देने आ रहे पहलू खान के बेटे और रिश्तेदारों ने अलवर एसपी के पास पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया था कि गवाही देने आते समय रास्ते में नेशनल हाईवे नंबर आठ पर 9 बजकर 4 मिनट पर काले रंग के एसयूवी से कुछ लोग आए और गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया, फिर गालीगलौज की और बाद में उनपर फायरिंग भी की।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी, अलवर एसपी ने एक टीम बनाकर नीमराना और रोड के आसपास जांच के लिए भेजा था, जहां पर सभी तरह के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई।
पुलिस का कहना है कि, जिस जगह पर फायरिंग होना बताया गया है, उस जगह के तमाम सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई, लेकिन कहीं भी कोई भी काले रंग की एसयूवी उस रास्ते से गुजरता हुई नहीं दिखी, ऐसे में अलवर पुलिस पहलू खान मर्डर मामले के गवाहों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराकर देशभर में हंगामा मचाने का मुकदमा दर्ज कराएगी।
बता दें कि पहलू खान हरियाणा के नूंह जिले के जयसिंहपुर गांव का रहने वाला था, 1 अप्रैल 2017 को कथित गोरक्षों ने पहलू खान की पिटाई की थी, इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और 4 अप्रैल को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।