शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 633 अंक टूटा

सेंसेक्स 633 अंक गिरा

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

शेयर बाजार में दूसरे दिन भी उथल-पुथल है, आज बाजार खुलते ही इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है। दरअसल, रुपए में रिकॉर्ड गिरावट और क्रूड की कीमतों में आए उछाल से शेयर बाजार संभल नहीं पाया है।

सेंसेक्स 633 टूटकर 35,341.68 के स्तर पर आ गया है, वहीं, निफ्टी में भी 194.6 अंक की गिरावट के साथ गिरकर 10,663.65 के स्तर पर लुढ़क गया, सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिल रही है, बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1.25 फीसदी की कमजोरी आई है।

बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा, आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली आई है, बैंक निफ्टी 1.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 24,780 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, आयशर मोटर्स, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, हीरो मोटो, एचडीएफसी और टीसीएस 4.6-2.2 फीसदी तक टूटे हैं, हालांकि, दिग्गज शेयरों में एलएंडटी, वेदांता, हिंडाल्को, भारती इंफ्राटेल और टाटा स्टील 2.2-0.6 फीसदी तक चढ़े हैं।

कल बाजार अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए, डाओ जोंस 54 अंक बढ़त के साथ 26,828 के स्तर पर बंद हुआ, नैस्डैक 26 अंक की तेजी के साथ 8,025 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,926 के स्तर पर बंद हुआ।

आज रुपए की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई, डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 73.60 के स्तर पर खुला, कारोबार के कुछ ही मिनटों में रुपए में गिरावट बढ़ी और 73.76 प्रति डॉलर के स्तर तक फिसल गया, जो रुपया का अब तक का सबसे निचला स्तर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.