एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
दिल्ली में अलीपुर के पास यमुना नदी में चार बच्चों के डूबने की खबर है, अभी तक दो के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और अभी दो की तलाश जारी है, मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी और गोताखोरों की टीम बचाव कार्य में जुटी है।
डूबने वाले लड़कों में तीन लड़के हरियाणा के गांव शेरशाह और एक लड़का गांव लख्मी प्याऊ का रहने वाला है, इनमें आदित्य (14), अंकित (13), ललित (13) और नितिन (12) शामिल है।
अंकित और आदित्य सगे भाई हैं, अंकित का शव मिल गया है जबकि आदित्य समेत एक अन्य के शव की तालाश में गोताखोर बोट क्लब के कर्मचारी दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस के जवान जुटे हुए हैं।
उत्तराखंड समेत तमाम पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से यमुना का जलस्तर इस वक्त बढ़ा हुआ है, पिछले दिनों दिल्ली में यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं, यमुना के जलस्तर के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद दिल्ली के निचले इलाकों को खाली कराया जा चुका है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर राहत कैंपों में पहुंचाया गया है।
पिछले दिनों भारी बारिश के कारण यमुना के जलस्तर बढ़ जाने से प्रशासन ने लोगों को नदी के पास न जाने की हिदायत दी थी, वहीं 31 जुलाई दो अलग-अलग जगहों पर दो मासूम समेत तीन लोगों की पानी में नहाने के दौरान डूबकर मौत हो गई थी।