मुंबई के जागृति बिल्डिंग के पास चार्टर्ड प्लेन क्रैश, 5 की मौत

चार्डर्ट प्लेन
आर्थिक राजधानी मुंबई में एक चार्डर्ट प्लेन क्रैश हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक चार्डर्ट प्लेन क्रैश हो गया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक पायलट, 3 पैसेंजर और एक राहगीर शामिल है। विमान जिस समय क्रैश हुआ राहगीर उस जगह से गुजर रहा था। पायलट के अलावा इस विमान में दो टेक्निशियन भी बैठे थे, जिनकी मौत हुई। हादसा स्थल पर फिलहाल दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच चुकी हैं।

प्लेन क्रैश होने के बाद ये प्लेन निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया। पहले ये विमान सड़क पर गिरा जिसके बाद  निर्माणाधीन बिल्डिंग से जा टकराया। विमान की टक्कर के बाद बिल्डिंग में आग लग गई। 4 फायर इंज़ीनियर आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं। आ रही जानकारी के अनुसार ये चार्टड प्लेन सर्वोदय हॉस्पिटल के पास गिरा है।

प्लेन मुंबई के घाटकोपर में जागृति बिल्डिंग के पास क्रैश हुआ है। ये रिहाईशी इलाका नहीं है और जिस बिल्डिंग से प्लेन टकराया है उसके निर्माणाधीन होने की वजह से वहां आबादी के नहीं होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं इसकी भी आशंका जताई जा रही है कि रेसिडेंशियल इलाके होने की वजह से यहां जान माल के नुकसान की भी आशंका जताई जा रही है।

पहले इस तरह की खबर आई थी कि ये प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन बाद में सरकार की ओर से बयान आया कि ये सरकार यूपी सरकार का नहीं है। यूपी सरकार का कहना है कि उन्होंने ये विमान मुंबई की ही एक कंपनी UY Aviation Pvt Ltd. को बेच दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि ये विमान 2014 तक उत्तर प्रदेश सरकार के पास था. लेकिन 2014 में ही बेचा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.