एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली के लिए अगले 72 घंटे काफी अहम हैं, मॉनसून के पहुंचने से पहले ही यहां भयंकर बारिश का अनुमान जताया गया है, अगले तीन दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी के साथ लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, देशभर के कई राज्यों में अगले 3 दिन यही हाल रह सकता है, दिल्ली के अलावा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश सहित 13 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है।
मॉनसून के दौरान भारतीय मौसम विभाग अलग-अलग रंग में चेतावनी जारी करता है, इनमें एक होती है ऑरेंज चेतावनी, इस अलर्ट का मतलब है कि इन इलाकों में भयंकर बारिश होने की संभावना है।
मॉनसून अगले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड को पूरी तरह से कवर कर लेगा. इसके बाद दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी मॉनसून की एंट्री होगी।
28 जून- मौसम विभाग के अनुसार, 28 जून को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों और जम्मू कश्मीर में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालयन वेस्ट बंगाल, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उड़ीसा, झारखंड और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी है।
मौसम विभाग के मुताबिक 29 जून को उत्तराखंड, कोंकण, गोवा और कोस्टल कर्नाटक में भारी से भारी बारिश का अनुमान जाहिर किया है. वहीं, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के तटीय इलाकों और जम्मू कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।