एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली के बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 सदस्यों की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई थी। हत्या और आत्महत्या की पहेली में उलझी पुलिस ने देर रात 6 शवों के पोस्टमार्टम करा दिए हैं।
पोस्टमार्टम में सामने आया है, कि शरीर पर किसी भी तरह के संघर्ष के निशान मौजूद नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक मृतक परिवार के सदस्यों ने अपनी आंखें दान की थीं।
बुराड़ी हत्याकांड में स्थानीय एसडीएम के आदेश के बाद शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के निर्णय के बाद पुलिस ने रविवार शाम से ही पोस्टमार्टम प्रक्रिया शुरू कर दी थी ।
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हुए शवों के पोस्टमार्टम के प्रक्रिया के लिए छह डॉक्टरों के दो बोर्ड बनाए गए थे, जिनकी देखरेख में शवों का देर रात तक पोस्टमार्टम चलता रहा।
सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम के दौरान मौत का कारण फांसी पर लटकना मिल रहा है। शवों के अस्पताल पहुंचने के बाद पुलिस टीम करीब 4.30 बजे तक घर की तलाशी में लगी रही।
देर शाम तक चले तलाशी अभियान के बाद पुलिस ने भाटिया परिवार के रिश्तेदारों को उनकी पहचान के लिए अस्पताल बुलाया, जहां शवों की पहचान के लिए पहुंचे अर्जुन ठुकराल ने बताया कि शवों की पहचान तो कर ली गई है।
बता दें कि, मौके से मिले रजिस्टर के आधार पर ये कहा जा रहा है कि ये मामला तंत्र मंत्र से भी जुड़ा हो सकता है।रजिस्टर में कुछ नोट्स मिले हैं। उसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि परिवार ने मरने का फैसला पहले ही ले लिया था।