अफगानिस्तान में सिख आत्मघाती हमला 19 की मौत, 20 घायल

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान हमला 19 की मौत, 20 घायल

  
एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

जलालाबादः अफगानिस्तान के पूर्वी शहर जलालाबाद में रविवार को सिखों को निशाना बनाकर किए गए भीषण विस्फोट में कम से कम 19  लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। बता दें, आत्मघाती हमले में मरने वालों में सिख नेता अवतार सिंह भी शामिल हैं। अवतार सिंह खालसा अफगानिस्तान के आगामी चुनावों में एकमात्र सिख उम्मीदवार थे।

गवर्नर के प्रवक्ता अतुल्लाह खोगयानी ने एएफपी को बताया कि यह हमला प्रांत के गवर्नर के परिसर से कुछ ही सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक बाजार में हुआ है, जहां राष्ट्रपति अशरफ गनी बैठक कर रहे थे। उन्होंने एएफपी को बताया कि 19 मृतकों में से 12 सिख और हिंदू हैं। 20 अन्य लोग घायल भी हो गये। मारे गए सिख समुदाय के लोग राष्ट्रपति से मुलाकात करने के लिए जा रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते ट्वीट किया है कि ‘हम रविवार को अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमलों की कड़ी निंदा करते हैं। यह अफगानिस्तान की बहुलतावादी सांस्कृतिक संरचना पर हमला है। हमले से शोकसंतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमले में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ हो जाए। इस दुख भरे क्षण में भारत अफगानिस्तान के सहयोग के लिए तैयार है।

इस्लामिक स्टेट ने अपनी आधिकारिक समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से एक वक्तव्य जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस्लामिक स्टेट ने अपने इस दावे के पक्ष में कोई ठोस प्रमाण नहीं दिया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान एक मुस्लिम राष्ट्र है लेकिन देश में हिंदुओं और सिखों की एक छोटी संख्या है। अफगानी संसद में सिख एवं हिन्दू समुदाय के लिए एक सीट आरक्षित है। लेकिन बढ़ते हुए खतरे और लगातार मिलती धमकियों के कारण कई प्रांतों से हिन्दू और सिख समुदाय के लोग देश छोड़कर चले गए हैं। ज्यादातर लोगों ने भारत में शरण ली है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.