पीयूष चिलवाल । Navpravah.com
बिहार की राजधानी पटना के पास स्थित दानापुर के पार्षद और राजेडी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले केदार राय की आज सुबह बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। केदार राय, आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं।
केदार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे उसह दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी जिसके बाद उन्हें पास स्थित पारस हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केदार राय की हत्या के बाद से स्थानीय लोगों और उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है, जिसको मद्देनज़र रखते हुए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। हत्या खबर के बाद से ही केदार के घर के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रेम रत्न, अर्जुन, प्रशांत और संजय नाम के शख्स को हिरासत में लिया है और 18 अन्य लोगों के खिलाफ भी नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार पूरे मामले की जांच चल रही है और पहली नजर में मामला जमीन को लेकर आपसी रंजिश का लग रहा है।
वहीं हत्या पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा है कि इस हत्या में बड़े-बड़े लोगों का हाथ है और यह एक साजिश है। उन्होंने इस हत्या में पॉलिटिकल लोगों के शामिल होने की भी बात कही।