बिहार: नितीश राज में खतरे में किसान, पीट-पीटकर की गई हत्या

बिहार में किसान की हत्या
बिहार में किसान की पीट-पीटकर की गई ह्त्या

कोमल झा | Navpravah.com 

बिहार के गया जिले के अतरी प्रखंड अंतर्गत सारसू गांव के एक किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की उम्र 50 वर्ष है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है और शव गांव में ही पड़ा हुआ है। ग्रामीणों के मुताबिक, मृतक भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे और काफी मिलनसार थे।

पुलिस के अनुसार, सारसू गांव निवासी और किसान विनोद सिंह बुधवार की देर शाम अपने मवेशियों के लिए खेत में घास लाने गए थे और काफी देर तक घर नहीं लौटे। देर रात खोजबीन के बाद उनका शव एक खेत के किनारे मिला। ग्रामीणों के अनुसार, ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि हत्यारे जान-पहचान के ही थे और किसी बहाने से विनोद सिंह को बुलाकर ले गए थे। हत्या करने के बाद शव को उनके घर से 50 मीटर दूर सारसू रेलवे हाल्ट के पास फेंक दिया गया। शव देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को सारसू गांव लाया गया।

थाना प्रभारी श्रीराम निवास ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद खेत से शव बरामद किया गया है। शरीर पर चोट के भी काफी निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि इनकी हत्या पीट-पीट कर की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

वहीं गया भाजपा के मीडिया प्रभारी युगेश कुमार ने बताया कि अभी यह स्पष्ट रूप से नहीं कहा जा सकता है कि वे सक्रिय कार्यकर्ता थे या नहीं, पार्टी के सदस्य हो सकते हैं। इसकी पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, उनके घर में केवल महिलाएं मौजूद हैं। बड़े भाई मनोज सिंह कैंसर से पीड़ित हैं। परिजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ लेकर गए हैं। हत्या की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया है।

पुलिस हर तरफ से इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस हत्या के बाद से ग्रामीण काफी गुस्से में हैं। अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.