एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अल्पसंख्यक खानाबदोश समुदाय की आठ साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार और फिर उसकी निर्मम हत्या किए जाने के मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि एक इंसान के तौर पर हमने उस बच्ची को निराश किया लेकिन उसे न्याय से वंचित नहीं किया जाएगा।
बच्ची खानाबदोश बकरवाल मुस्लिम समुदाय से थी। वह कठुआ के रसाना गांव के निकट अपने घर के बगल के जंगल से 10 जनवरी को लापता हो गई थी। इसके एक सप्ताह के बाद उसका शव उसी इलाके से बरामद हुआ था।
इस मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल ने अब तक दो विशेष पुलिस अधिकारियों और एक हेड कांस्टेबल सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र में कहा गया है कि, उस समुदाय के लोगों को इस क्षेत्र से हटाने के लिए बच्ची से बलात्कार और हत्या की साजिश रची गई थी।
इससे पहले इस मामले पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था, कि उनकी सरकार कानून को बाधित नहीं होने देगी और बच्ची के साथ इंसाफ होगा। महबूबा ने कहा ,एक समूह के गैर जिम्मेदाराना कृत्यों और बयानों से कानून को बाधित नहीं होने दिया जाएगा। जाँच चल रही है उसे इंसाफ जरूर मिलेगा।
इस बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। क्योंकि जम्मू में वकीलों ने मामले को सीबीआई को सौंपने को लेकर बुधवार को बंद आयोजित किया था।