एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में हो रही वोटिंग में सोमवार को राज्य के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में हिंसा की खबरें आईं हैं, इस हिंसा में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में आज सुबह नौ बजे तक 11 फीसदी मतदान हुआ लेकिन राज्य के कई हिस्सों में हिंसा की घटनाओं में कई लोग घायल हो गये हैं।
दक्षिण 24 परगना जिले के कुलताली क्षेत्र में एक टीएमसी कार्यकर्ता आरिफ गाजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई उधर, राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर बम फेंका गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत और तीन अन्य के घायल होने की खबर है।
पुलिस ने अभी तक व्यक्ति की मौत की पुष्टि नहीं की है। अधिकारी ने कहा, हमें एक रिपोर्ट मिली है कि चार लोग घायल हो गए, हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक ने अभी तक मौत की पुष्टि नहीं की है।
अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक 11.93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान शुरू होने के तीन घंटे से भी कम समय में राज्य निर्वाचन आयोग को कई जिलों से हिंसा की शिकायतें मिलने लगी।
कूचबिहार जिले में उत्तर बंगाल विकास मंत्री रबींद्रनाथ घोष ने एक मतदान केंद्र के बाहर एक व्यक्ति को कथित तौर पर चांटा मारा, आयोग ने कहा कि उसे शिकायत मिली है और अधिकारियों से कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।