एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी हो गया है। 12वीं में छात्राओं ने बाजी मारते हुए 69 फीसदी अंक प्राप्त किया है।
वहीं 10वीं में 64 फीसदी छात्र पास हुए हैं। 39 फीसदी विद्यार्थियों को फर्स्ट डिवीजन मिला है। 12वीं में 98 छात्राएं टॉपर रही हैं, वहीं सबसे ज्यादा बच्चे नीमच जिले के पास हुए हैं।
मुख्यमंत्री निवास में आज मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति-पत्र एवं मेडल प्रदान करेंगे।
ये दूसरी बार है, जब दोनों एक्जाम के रिजल्ट को एक साथ जारी किया गया है। बीते साल भी इसी प्रकार से रिजल्ट जारी किए गए थे, इस साल 10वीं की परीक्षा पांच मार्च से शुरू हुई थीं। जो 31 मार्च तक चली थीं।
मध्य प्रदेश बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.mponline.gov.in / www.mpbse.nic.in पर जाकर नतीजे देखे जा सकते हैं।
वेबसाइट पर आपको MP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 और MP Board Result 2018 Class 12 Result 2018 ऑप्शन नजर आएंगे, इन पर क्लिक करें, इस पर क्लिक कर अपना रोल नंबर डालें सब्मिट के ऑप्शन पर क्लिक करें, जिसके बाद आप का रिजल्ट ओपन हो जाएगा।