एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली पुलिस ने एक बड़े ही शातिर अपराधी को पकड़ा है, जो नौकरी तो डीटीसी बस में ड्राइवर की करता था, पर ड्यूटी खत्म होते ही फर्जी आईपीएस अधिकारी बन जाता था।
वो सड़क से गुजर रहे ट्रकों से भी वह वसूली करता था, लेकिन इस शातिर बदमाश की हरकत ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और दिल्ली पुलिस ने धौला कुआं इलाके में एक ट्रक चालक से वसूली करते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।
यह बदमाश का नाम सुनील त्यागी है, जो दिल्ली पुलिस का अधिकारी बन ट्रकों से अवैध वसूली करता था, आरोपी के पास से पुलिस को दिल्ली पुलिस के आईपीएस का फर्जी आई कार्ड और वैगन आर कार बरामद हुई है, उसी कार्ड को दिखाकर वह ट्रक चालकों से वसूली किया करता था।
साउथ-वेस्ट जिले के डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि, पिछले कुछ महीनों से शिकायत मिल रही थी कि दिल्ली कैंट के धौला कुआं इलाके में एक कार सवार शख्स खुद को पुलिस अफसर बताकर ट्रकों से वसूली कर रहा है।
आरोपी ने कंप्यूटर पर फोटो शॉप के जरिये आईकार्ड भी बनवा रखा था, जिसपर दिल्ली पुलिस का लोगो और सेंट्रल जिला के डीसीपी मंदीप सिंह रंधावा का नाम और पद लिखा हुआ था।
साथ ही उसने मोबाइल में पुलिस की वर्दी में एक फोटो भी खिंचवा कर रखा हुआ था, जिसे दिखा कर वह ट्रक चालकों को कभी कार छू जाने तो कभी गलत तरीके से ट्रक चलाने के नाम पर रोक लेता था और रुपये वसूल कर फरार हो जाता था।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी सुनील ने 12 वीं क्लास तक पढाई की है, मूल रूप से सोनीपत का रहने वाला है और फिलहाल दिल्ली के उत्तम नगर में रह रहा है, आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई साल से ड्राइवर का काम कर रहा है।