सौम्या केसरवानी | navpravah.com
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमिताभ बच्चन को कुंभ मेले का ब्रांड एंबेसडर बनाना फाइनल कर लिया है। यह फैसला पर्यटन विभाग की एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया है।
इसके अलावा कमेटी ने कुंभ मेला 2019 की मार्केटिंग और ब्रांडिंग की जिम्मेदारी सीबीएफसी चेयरमैन प्रसून जोशी की फर्म मैक्केन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया को देने का फैसला किया है। बता दें कि मैक्केन वर्ल्ड ग्रुप इंडिया मशहूर कंपनी मैक्केन एरिक्सन की ही शाखा है।
कमेटी का मानना है कि कुंभ मेला 2019 उत्तर प्रदेश सरकार के लिए पर्यटन को बढ़ावा देने का एक बड़ा मौका है, जहां तक बात अमिताभ के ब्रांड एंबेसडर बनने की है, तो जोशी की कंपनी ने उनके ऑडियो विजुअल कैंपेन कराने की तैयारी कर ली है।
कुंभ का काम अब सरपट दौड़ने लगा है। मंडलायुक्त ने भी सभी विभागों के पेंच कस दिये हैं। इसके बाद अब काम दिन रात करके वक्त पर पूरा करने की तैयारी हो रही है। कुंभ को लेकर शहर में अरबों रूपए का काम चल रहा है। केंद्र और राज्य सरकार सारा काम समय पर और गुणवत्तापरक तरीके से पूरा कराना चाहती हैं। इसके बावजूद विभागीय अफसर इस काम में ढिलाई बरत रहे थे।
सड़क चौड़ीकरण से लेकर चौराहों के विकास के काम हों या फिर नगर निगम के काम, हर काम में तेजी दिखने लगी है। हालांकि बिजली विभाग का काम अभी काफी पीछे है, लेकिन अफसर मंडलायुक्त की सख्ती के बाद काम अब तेजी से हो रहा है।