राजेश सोनी | Navpravah.com
नितीश राज में भी बिहार की कानून व्यवस्था गुंडों और बदमाशों के सामने विफल नजर आ रही है। ऐसा हमारे कहने के पीछे का कारण यह है कि आज सुबह बिहार के समस्तीपुर शहर के गोला रोड पर स्थित यूको बैंक की शाखा को डकैतों ने दिनदहाड़े लूट लिया है और अपने साथ बैंक से 52 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। लूट की सुचना मिलते ही एसपी दीपक रंजन और डीएसपी मो.तनवीर अहमद पूरे पुलिस बल के साथ बैंक की शाखा पर पहुंचे और उन्होंने सारी घटना की छानबीन शुरू कर दी।
बता दें कि आज सुबह बैंक की शाखा जैसे ही खुली, 3 डकैत ग्राहक के रूप में बैंक में प्रवेश करते हैं और फिर हथियार के दम पर बैंक के स्टाफ को बंधक बनाकर सिर नीचे कर बैठने को कह देते हैं। एक अपराधी बैंक के द्वार पर निगरानी करता है और बाकि सब सड़क पर खड़े थे। जैसे ही कोई अन्य बैंक कर्मी या ग्राहक बैंक में प्रवेश करते, उन्हें द्वार पर खड़ा डकैत बंधक बना लेता। इसके बाद अंदर मौजूद एक डकैत शाखा प्रबंधक से लॉकर की चाभी लेता है और 52 लाख रुपए निकाल लेता है और वहां से वे सभी डकैत फरार हो जाते हैं। जाते-जाते डकैत अपने साथ लाए ताले को बैंक के मुख्यद्वार पर लगा देते हैं। वहीं डकैत बैंक में लगे सीसीटीवी के हार्डडिस्क निकाल अपने साथ ले गये।
शाखा प्रबंधक राजेश कुमार सिंह और एसपी दीपक सिंह ने बताया कि डकैतों ने बैंक लॉकर से 52 लाख रुपयों की डकैती की है। पुलिस ने बैंक के सामने की दुकान पर लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है और इस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर ही पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है। कुल डकैत आठ की संख्या में थे और वे सभी हथियार के साथ बाइक पर सवार होकर आए थे।