इस डिवाइस से कोहरा नही रोक पाएगा रेल की रफ़्तार, हादसों का संकट भी टलेगा 

यह डिवाइस कोहरे में ट्रेन की करेगा मदद

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
 
अब ठंड में पड़नेवाला कोहरा रेलगाड़ी की रफ़्तार नहीं रोक पाएगा। कोहरे से निपटने के लिए अब रेलगाड़ियों में  फॉग सेफ डिवाइस लगाना शुरू किया है। इस डीवाइस के चलते आने वाले दिनों में रेलगाड़ियां कोहरे से लेट नहीं होगी और शायद हादसे भी कम होंगे। फ़िलहाल क़रीब 1,000 ट्रेनों में  फॉग सेफ डिवाइस लगाया जा चुका है। 

क़रीब 1 लाख रुपये की क़ीमत वाले इस डिवाइस को 5000 रेलगाड़ियों में इसे लगाने की योजना है। ये डिवाइस ड्राइवर को आनेवाले सिग्नल और क्रॉसिंग की जानकारी क़रीब दो किलोमीटर पहले दे देता है। जिससे ड्राइवर सचेत हो जाता है। हालांकि ये डिवाइस सिग्नल का कलर नहीं बताता। 

जीपीएस बेस्ड इस डिवाइस से इतनी मदद मिलती है कि पहले कोहरे के मौसम में कभी कभी ड्राइवरों को उतरकर भी सिग्नल देखना होता था, लेकिन अब ड्राइवर पहले सचेत हो जाएगा। इस डिवाइस के बाद कोहरे के मौसम में ट्रेनों की रफ्तार जो 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा रहती थी, वह इसके लगने से 30 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी पहुंच जाती है। 
 
बता दें कि भीषण सर्दी के इस मौसम में दिल्ली में कोहरे का कहर देखा जा रहा है जिसके चलते 60 ट्रेनें लेट हो गई हैं।  इस बीच 18 ट्रेनों का समय बदला गया जबकि 14 ट्रेनें कैंसल कर दी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.