एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उन्नाव गैंगरेप मामले में आज आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने डीजीपी से मुलाकात की, डीजीपी से मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से बात भी की।
उन्होंने कहा कि, मेरे पति बेकसूर हैं, उन्हें साजिश के तहत सियासी मोहरा बनाया जा रहा है। मेरे पति और पीड़ित लड़की दोनों का नार्को टेस्ट कराया जाना चाहिए।
कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर ने कहा कि पीड़िता और उसका परिवार उनके पति को फंसा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके पीछे बहुत बड़ी साजिश है।
MLA की पत्नी ने कहा कि, इस मामले के बाद उनका पूरा परिवार बहुत परेशान है। उनकी दोनों लड़कियों ने खुद को कमरे में बंद कर लिया है। बाहर भी नहीं आ रही, मानसिक रूप से वो इतना परेशान हो गए हैं कि अगर न्याय नहीं मिला तो वो जान तक दे देंगी।
वहीं इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में एक पत्र पर स्वत: संज्ञान ले लिया है। इस मामले को लेकर कल इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस सुनीत कुमार की खंडपीठ मामले की सुनवाई करेेेेगी।
इसके अलावा कोर्ट ने रेप पीड़िता के पिता का शव सुरक्षित रखने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने बहस के लिए महाधिवक्ता को तलब किया है। पीड़ित महिला ने शिकायत की कॉपी हाईकोर्ट को भी भेजी थी। जिसके बाद कोर्ट ने मामले में स्वत: संज्ञान लिया गया।
इस मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप और हत्या का आरोप लगा है। अभी तक मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर का भाई अतुल सिंह भी शामिल है।