एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली मेट्रो में अब रात 10 बजे के बाद 2 मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की एंट्री नहीं होगी और वह सिर्फ एग्जिट कर सकेंगे।दिल्ली के द्वराका मेट्रो स्टेशन के सेक्टर 11 और 12 पर डीएमआरसी की ओर पुलिस के सुझाव के बाद यह फैसला लिया गया है।
एनबीटी की एक खबर के अनुसार। अंधेरा होने के बाद घर पहुंचने वाले मेट्रो यात्रियों को इन दोनों ही स्टेशनों से ‘बडी पेयर पैसेंजर’ सर्विस दी जाएगी। मतलब कि दोनों स्टेशनों पर से जो यात्री अंधेरा होने के बाद एग्जिट करेंगे वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अकेले नहीं जा सकेंगे दो लोग एक साथ जायेंगे।
दिल्ली के इस दोनों रेवले स्टेशनों को पुलिस ने खतरनाक माना है और कहा है कि रात 10 बजे के बाद इन दोनों स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बहुत ही कम होती है, इसलिए रात 10 बजे के बाद इन दोनों स्टेशनों पर एंट्री नहीं ली जा सकेगी।
खबर के अनुसार, दोनों स्टेशनों पर ऑटो फेयर बूथ बनाने की योजना पर भी काम किया जा रहा है। देर रात स्टेशन से निकलने वाले यात्री इन्हीं बूथ से अपने लिए ऑटो बुक करवा सकेंगे।