एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश के अधिकांश एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मानकों के साथ खिलवाड़ हो रहा है। सीआईएसएफ की ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, देश के सिर्फ 6 एयरपोर्ट पर आपात स्थिति से निपटने के लिए बम निरोधक दस्ता मौजूद है।
चार महानगरों के अलावा कोच्चि और हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही यह दस्ता मौजूद है। ब्यूरो फॉर सिविल एविएशन सिक्योरिटी के अनुसार, सभी एयरपोर्ट पर विस्फोटक का पता लगाने या उसे निष्क्रिय करने के लिए 28 उपकरणों का मौजूद होना जरूरी है।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, नाम नहीं लेने के शर्त पर सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इसके लिए एएआई। बीसीएएस और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर जरूरी के सभी उपकरण अविलंब मुहैया कराने का आग्रह किया गया है।
देश के हवाई अड्डों, बंदरगाहों, पावर प्लांट्स और सभी संवेधनशील सरकारी भवनों की सुरक्षा के लिए 1969 में सीआईएसएफ का गठन किया गया था। देश के 98 में से 59 एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा भी सीआईएसएफ के पास ही है।
सीआईएसएफ के पूर्व महानिदेशक अरविंद रंजन ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि यह रिपोर्ट अपने आप में सबकुछ बयां कर रही है। इसमें किसी तरह का संदेह नहीं होना चाहिए कि हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ता का होना अत्यंत जरूरी है।
BIAL के अनुसार, इस रिपोर्ट को संज्ञान में लिया गया है। चार में से तीन उपकरण के लिए सरकार से बातचीत चल रही है वहीं। चौथे उपकरण जल्द ही सीआईएसएफ को मुहैया करा दी जाएगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए BIAL सदैव तत्पर रहता है और साथ ही हम लगातार सीआईएसएफ और सुरक्षा एजेंसी के अधिकारियों के साथ बात करते हैं।