एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सुप्रीम कोर्ट ने ‘तीन तलाक’ को गैर कानूनी करार कर दिया है। लेकिन फिर भी तीन तलाक के मामले कम नहीं हो रहे हैं।और एक बार फिर उत्तर प्रदेश में तीन तलाक का मामला सामने आया है।
बलिया जिले में एक महिला ने अपने शौहर पर मोबाइल के जरिए तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि उसके पति का किसी और लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसलिए उसने फोन पर ‘तीन तलाक’ दे दिया है।
बलिया के बैरिया क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला ने बताया कि उसका पति जावेद इकबाल वायुसेना में काम करता है।पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी जावेद से 12 अप्रैल साल 2016 को हुई थी।
महिला ने बताया कि, शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल में उसका उत्पीड़न भी किया गया। पीड़िता के मुताबिक उसके पति ने पहले फोन पर तीन तलाक बोला और जब महिला ने ये मानने से मना कर दिया। तो बाद में उसने मुस्लिम पर्सनल ला के आधार पर पांच सौ रुपए के चेक के साथ एक तलाकनामा भेजा दिया