एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली डेयरडेविल्स के विकेटकीपर ऋषभ पंत का श्रीलंका में हुए टी-20 ट्राइ सीरीज में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने कहा कि भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री से बातचीत करने से उन्हें काफी फायदा हुआ है।
पंत ने कहा कि शास्त्री ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण के लिए उन्हें कुछ खास कौशल में सुधार करने लिए कुछ सुझाव दिये है। पंत को श्रीलंका में दो मैचों में मौका मिला था।
दिल्ली डेयरडेविल्स के अभ्यास सत्र के इतर पंत ने कहा। ‘मैं अपने कोच तारक सिंह (सोनेट कोच) के साथ कुछ खास कौशल और फिटनेस पर मेहनत कर रहा हूं। और रवि शास्त्री ने भी मुझे कुछ कौशल पर काम करने की सलाह दी है। जिसे मैं अपनाने की कोशिश करूँगा।
ऋषभ पंत टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं। उन्होंने यह मुकाम सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपने नाम किया था। पंत ने इस मैच में सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ा था।
टी-20 में सबसे तेज शतक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है। गेल ने पंत से दो गेंद कम में शतक जड़ा था। पंत इस मैच में 38 गेंदों पर 116 रन बनाकर नाबाद लौटे थे।
Nice Tips