स्पोर्ट्स डेस्क | Navpravah.com
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज से कोलकाता के ईडन गार्डेन में शुरू हो गया है। 1 नवंबर को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से सन्यास लेने के बाद भारत के अनुभवी गेंदबाज आशीष नेहरा ने इस टेस्ट मैच से बतौर कमेंटेटर एक नई पारी की शुरुआत की। हालाँकि बारिश के कारण मैच अभीतक शुरू नहीं हो पाया है।
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दिल्ली में खेले गए पहले टी20 मैच के बाद नेहरा ने क्रिकेट से सन्यास लिया था। उन्होंने अपने क्रिकेट जीवन में 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 मैचों में गेंदबाजी की जिसमें क्रमश: 44, 157 और 34 विकेट अपने नाम किए। क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद नेहरा ने कमेंट्री की ओर जाने का रुख किया।
इस सीरीज के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि “अब सेहवाग और नेहरा की जोड़ी लोगों को कमेंट्री में दिखेगी। सेहवाग ने भी ट्वीट कर आशीष नेहरा को शुभकामनाएं दी और कहा, सभीको उनका जोरदार स्वागत करना चाहिए।”
इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की दूसरी पारी के बारे में उनके ही साथी वी.वी.एस लक्ष्मण ने भी ट्वीट करके कहा कि, “मैदान पर हमारा मनोरंजन करने के बाद अब नेहरा जी माइक पर भी हमारा मनोरंजन करने को तैयार हैं, स्वागत है आशू।”