एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
वॉट्सऐप ने एक नये फीचर का ऐलान किया है। अब बिना वॉट्सऐप खोले ही आप किसी से भी चैट कर सकते हैं। फेसबुक की F8 कॉन्फ्रेंस में वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया है।
आने वाले नए फीचर्स में ग्रुप वीडियो कॉलिंग और स्टिकर्स शामिल हैं। अब इंस्टेंट मेसेजिंग वॉट्सऐप ने एक नया वेब डोमेन पेश किया है, जिसके जरिए यूजर्स इंटरनेट ब्राउज़र से ही अपनी चैट्स खोल पाएंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉट्सऐप ने एक नया डोमेन ‘wa.me’ रजिस्टर्ड कराया है और यह ऐंड्रॉयड वर्जन 2.18.138 या इससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाली डिवाइसेज़ पर काम करेगा। WABeta इंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप ने wa.me नाम का एक डोमेन रजिस्टर कराया है। जो api.whatsapp.com का शॉर्ट लिंक है, इसे वॉट्सऐप चैट खोलने के लिए यूज किया जा सकता है।
वॉट्सऐप के दुनियाभर में 1.5 बिलियन से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं. 1.5 अरब से ज्यादा यूजर्स वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप लगातार नए फीचर्स लाता है और यह नया फीचर Android के 2.18.138में दिया गया है। वॉट्सऐप का नया डोमेन एक तरह से चैट प्लैटफॉर्म के वेब वर्जन का एक्सटेंशन है। इस नए डोमेन के साथ, वॉट्सऐप यूजर्स इस डोमेन के साथ किसी फोन नंबर को डालकर बिना वॉट्सऐप वेब इंटरफेस को खोले ही सीधे चैट को खोल पाएंगे।