ईरान में पैसेंजर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, 66 लोगों की मौत

ईरान में पैसेंजर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

राजेश सोनी | Navpravah.com 

ईरान से एक दुखद समाचार सामने आई है। एक निजी न्यूज़ एजेंसी के खबर के अनुसार, ईरान में यात्रियों को ले जा रहा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने इस विमान में सवार 66 लोगों की मौत की पुष्टि की है

खबर में यह कहा गया है कि यह विमान हादसा राजधानी तेहरान से करीब 620 किलोमीटर दक्षिण माउंटेन टाउन ऑफ सेमिरॉम में हुआ है। इसमें आगे बताया गया है कि विमान की पहचान एटीआर-72 के तौर पर हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान तेहरान से दक्षिणी ईरान के शहर यसुज़ जा रहा था। उड़ान भरने के बाद ही विमान रडार से गायब हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार, सेंट्रल ईरान के सेमीरोम के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का मलबा देखा गया है। मौके पर राहत और बचाव दल को भेज दिया गया है।

https://twitter.com/ANI/status/965140692526927872

दशकों तक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगने के चलते ईरान का कमर्शियल पैसेंजर विमान काफी पुराना हो चुका है और यह हाल के वर्षों में आए दिन हादसे का शिकार होता रहता है। गौरतलब है कि साल 2015 में परमाणु समझौता करने के बाद ईरान ने एयरबस और बोइंग विमान खरीदने के लिए डील साइन की थी।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.