राजेश सोनी | Navpravah.com
आर्मी कैंप हमले में शहीद सैनिकों को लेकर AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन में शहीद हुए 7 में से 5 सैनिक कश्मीरी मुसलमान थे। ओवैसी के इसी विवादित बयान का जवाब सेना के लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने बुधवार को देते हुए कहा कि हम शहीदों को धर्म की नजर से नहीं देखते हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने आगे कहा कि जो ऐसे बयान देते हैं, उन्हें सेना के बारे में जानकारी नहीं है। इसके अलावा उन्होंने आतंकवादी हमलों को लेकर कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा मिलने के लिए सोशल मीडिया भी जिम्मेदार है, दुश्मन बौखलाया हुआ है।दुश्मन सीमा पर हारता है, तो कैंप पर हमला करता है। युवाओं का आतंकी संगठनों में जाना चिंता की बात है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो हथियार उठाए और देश के खिलाफ हो, वह आतंकी है।लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अन्बु ने कहा कि ये सच है कि युवा आतंकी बन रहे हैं।2017 में हमने आतंकियों के मुखिया को खत्म किया था।
गौरतलब है कि ओवैसी ने कल कहा था कि आर्मी कैंप हमले में शहीद होनेवाले सैनिक 7 में से 5 कश्मीरी मुसलमान थे।अब इसपर क्यों कुछ नहीं बोला जा रहा है। इस शहादत के बाद उनलोगों को सबक हासिल करना चाहिए, जो मुसलमानों के वफादारी पर शक करते हैं। आज भी कुछ लोग उनको पाकिस्तानी कहते हैं। हम तो देश के लिए जान दे रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि भाजपा और पीडीपी वाले बैठकर मलाई खा रहें हैं। आखिर कब तक ड्रामा करते रहेंगे यह लोग, यह इन लोगों की नाकामी है। अब यह सोचने वाली बात है कि अब इन सबकी जिम्मेदारी कौन लेगा।