एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम नरेंद्र मोदी आज कोलकाता पहुंचे, जहां उनका राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने स्वागत किया, जिसके बाद सीएम ममता बनर्जी भी प्रधानमंत्री का स्वागत करने पहुंची।
पीएम मोदी विश्व भारती विश्वविद्यालय के 49 वें दीक्षांत समारोह में शामिल होने पहुंचे, कार्यक्रम स्थल पर प्रधानमंत्री का मोदी-मोदी के नारों के साथ स्वागत हुआ, समारोह समाप्ति के बाद पीएम मोदी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगें।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, यहां आकर मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं, मैं समारोह स्थल पर आया तो यहां पर मौजूद कुछ स्टूडेंट्स ने मुझे इशारे से बताया कि यहां पीने का पानी भी नहीं है। आप सभी को जो भी असुविधा हुई है। चांसलर होने के नाते मेरा दायित्व बनता है कि मैं सबसे पहले आप सभी से क्षमा मांगू।
पीएम ने कहा कि, मैं जब तजिकिस्तान गया था, तो वहां गुरुदेव की एक मूर्ति का लोकार्पण करने का अवसर मिला था।गुरुदेव के लिए लोगों में जो आदरभाव मैंने देखा था, वो आज भी याद है, दुनिया के अनेक विश्वविद्यालयों में टैगोर आज भी अध्ययन का विषय हैं।
गुरुदेव चाहते थे कि भारतीय छात्र बाहरी दुनिया में भी जो कुछ हो रहा है, उससे परिचित रहें, दूसरे देशों के लोग कैसे रहते हैं। उनके सामाजिक, सांस्कृतिक मूल्य क्या हैं, इस बारे में जानने पर वो हमेशा जोर देते थे, लेकिन इसी के साथ वो ये भी कहते थे कि भारतीयता नहीं भूलनी चाहिए।
पीएम बनने के बाद से यह मोदी का विश्वविद्यालय का पहला दौरा है। आखिरी बार 2008 में संस्थान के कुलाधिपति दीक्षांत समारोह में मौजूद थे, तब तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वहां का दौरा किया था।