पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
सेना के जवान और सीआरपीएफ की मदद से बारामुला में दो आतंकवादी पकड़े गए हैं। पाकिस्तान से प्रशिक्षित इन आतंकवादियों को वैध वीजा पर पाकिस्तान भेजा गया था, जहां इन्हें हथियार चलाने का प्रसिक्षण दिया गया। जिसके बाद ये आतंकवादी लगातार कश्मीर घाटी में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहे थे।
पुलिस की गिरफ्त में जब आतंकियों से पूछताछ की गई, तो कई चौकानेवाली बातें सामने आई। आतंकियों ने सुरक्षा एजेंसियों के समक्ष कई बातों का खुलासा किया। इन दोनों ने बताया कि उन्हें पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग कई और लड़कों के साथ दी गई थी। उनमें ज्यादातर बलूचिस्तान के रहनेवाले थे और उनकी उम्र दस वर्ष तक की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, इन आतंकियों को नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्यायोग से वीज़ा दिया गया है। यहां पर यह गौर करनेवाली बात है कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान पुलिस ने आतंकियों के कई मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। जिसमें ऐसे युवा लड़कों को आकर्षित कर पाकिस्तान आने और उन्हें आतंकवाद से जुड़ने के लिए कहा जाता है। पकिस्तान अपनी सेना के मदद से आतंकवादियों को भारतीय सीमा में अवैध तरीके से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश पहले भी करता रहा है। गौरतलब है की पिछले महीने ही भारतीय सेना ने घुसपैठ कर रहे 5 आतंकवादियों को ढेर कर दिया था।