अनुज हनुमत | Navpravah.com
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले ही कहा था कि अगर हमारी सरकार सत्ता में आई, तो अपराधियों को ये प्रदेश छोड़कर जाना होगा। अपने कथन को सच साबित करते हुए, योगी सरकार में यूपी पुलिस के तेवरों ने इतना तो स्पस्ट कर दिया है कि किसी भी स्थिति में अपराधी बख्शे नही जाएंगे। इस सरकार में बदमाशों की शामत आ गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद पुलिस के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। ऐसे में लगातार प्रदेश में मुठभेड़ के बाद बदमाशों की धर-पकड़ का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अगर पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यवाही की बात करें, तो पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर करीब 8 एनकाउंटर कर बदमाशों के छक्के छुड़ा दिए हैं। एनकाउंटर में एक ईनामी बदमाश की मौत हो गई है, जबकी 14 गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
1. सूबे की राजधानी लखनऊ में एनकाउंटर में डकैतों का गिरोह पकड़ा गया
लखनऊ के थाना कृष्णा नगर इलाके में डकैतों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में 2 बदमाश घायल हो गए, जबकि 2 को गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को अस्पलाम में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि लखनऊ के चिनहट और काकोरी जैसे इलाकों में पिछले कुछ दिनों से डकैती की घटनाएं बढ़ गई थीं। डकैतों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने सूचना मिलने पर अपना जाल बिछाया और डकैती को अंजाम देने जा रहे डकैतों को धरदबोचा। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, गैंग का नाम ‘बावरिया गैंग’ है, जो कि राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर रहता है।
2. मोबाइल बेचने के बहाने धोखाधडी करने वाला गिरोह गिरफ्तार
दिल्ली से सटे नोएडा फेस 3 इलाके में कल देर शाम एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एनकाउंटर के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से घायल हो गए। फिलहाल दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी का सामान, हथियार और लूटी गई लग्जरी कार बरामद की है। ये बदमाश लोगों को OLX पर सेकंड हैंड मोबाइल फोन या कार बेचने के बहाने से बुलाकर लूटपाट करते थे। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दो इनामी बदमाश ऐसी ही किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई और इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ने के लिए जाल फैलाया गया।
3. सीएम योगी की कर्मस्थली गोरखपुर में हत्या के आरोपी ईनामी बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा
आज तड़के चार बजे गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र के रामनगर में पुलिस की ईनामी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों सहित दो थानों के एसओ भी घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, एक बदमाश पर 50 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था। दोनों बदमाशों पर 28 जनवरी को एक हार्डवेयर व्यापारी की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या करने का आरोप है। हत्या कर आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में थी।
4. मेरठ में 15000 की ईनामी बदमाश गिरफ्तार
मेरठ पुलिस भी बेखौफ बदमाशों के खिलाफ अब एक्शन में नजर आ रही है। दरअसल मेरठ पुलिस को हथियारों की फैक्ट्री चलाने वाले एक 15000 के ईनामी बदमाश फकरुद्दीन की तलाश थी। आज थाना मेडिकल क्षेत्र के जागृति विहार एक्सटेंशन में फकरुद्दीन को पुलिस ने चेंकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की, तो वह भागने लगा। ऐसे में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक, फिलहाल फखरुद्दीन को इलाज के लिए पास के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
5. एनकाउंटर में लूट और हत्या का आरोपी मारा गया
यूपी-नोएडा एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद सहित आसपास के इलाकों में आतंक का पर्याय बने इन्द्रपाल जाट को मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। इंद्रपाल पर 25000 रुपए का ईनाम था। दरअसल मामला मुजफ्फरनगर जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के खतौली मार्ग का है। यहां एक जंगल मे कुछ बदमाशों के छुपे होने की सूचना पर यूपी-नोएडा एसटीएफ की टीम व मीरापुर पुलिस ने जंगल की घेराबंदी की। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाईं, जिसमें कुख्यात बदमाश इन्द्रपाल जाट घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि 3 अन्य बदमाश फारार हो गए। पुलिस ने बताया कि इन्द्रपाल पर 3 दर्जन से ज्यादा लूट, हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण के मुकदमे दर्ज हैं।
6. हापुड़ में 2 एनकाउटर, 4 अरेस्ट, हथियार बरामद
हापुड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पिलखुवा और ढादिना इलाकों में हुए दो अलग-अलग एनकाउंटरों में चार बदमाशों को अरेस्ट किया है और इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। खबर है कि ये बदमाश लूट की वारदात को अन्जाम देकर फरार हो रहे थे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे रुके नहीं और पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी और एक बदमाश घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
7. चित्रकूट में डकैत बबुली कोल गैंग से मुठभेड़ , एक डकैत को लगी गोली ,पुलिस ने दबोचा
धर्मनगरी चित्रकूट में दशकों से डकैतो का आतंक रहा है। बुन्देलखण्ड के सबसे बड़े इनामी डकैत बबुली कोल और उसके एक दर्जन साथियों के मारकुंडी स्थित जमुनिहाई के जंगलो में होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने गैंग को घेर लिया और दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। इसी बीच गैंग का हार्डकोर 25 हजार का इनामी डकैत जियालाल पुलिस की गोली का शिकार हो गया। पुलिस ने घायल डकैत को हथियारों के साथ पकड़ लिया है। फिलहाल उसे इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है। खबर लिखे जाने जंगलो से आ रही खबर के अनुसार डकैतो की तलाश में चित्रकूट पुलिस का सर्च अभियान जारी है।