रिजवी के बयान पर आजम खान का पलटवार, कहा, “पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं, यूरोप भेजो”

आज़म खान ने किया पलटवार

राजेश सोनी | Navpravah.com 

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने आज राम मंदिर के निर्माण का विरोध करने वाले मुसलमानों को पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाने के लिए कहा है। रिजवी के इस बयान पर सपा नेता आजम खान ने आलोचना की है। उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को कहीं भेजना है, तो यूरोप भेजो।

राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले मुस्लिम पर दिए गए बयान की आजम खान ने आलोचना की है। आजम खान ने कहा कि राम मंदिर का विरोध कर रहे मुस्लिमों को अगर वाकई देश से बाहर भेजना है, तो किसी ऐसी जगह भेजो, जहां उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। राजनेता उन्हें ऐसी जगह जाने की बात क्यों कहते हैं, जहां पर पहले ही रोटी की दिक्कत हो। वहीं आजम ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश का बादशाह ऐसा होना चाहिए, जो यूरोप भेजे।

राजवी ने आज सुबह कहा कि  जो लोग अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाने का विरोध कर रहे हैं और बाबरी मस्जिद चाहते हैं, ऐसे कट्टर मानसिकता वाले लोगों को पाकिस्तान या बंग्लादेश चले जाना चाहिए। ऐसे मुसलमानों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है। रिजवी ने बताया कि मस्जिद के नाम पर जो जिहाद फैलाना चाहते हैं, उन्हें जरूर चले जाना चाहिए और आईएसआईएस प्रमुख अबू बकर अल बगदादी के गुट में शामिल होना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कट्टरपंथी मुस्लिम मौलवी देश को तोड़ना चाहते हैं और उन्हें पाकिस्तान और अफगानिस्तान चले जाना चाहिए। 

रिजवी के इस बयान पर शिया धर्म गुरु भड़क गए हैं। उन्होंने कहा कि रिजवी को साम्प्रदायिकता फैलाने के आरोप में जेल में डाल देना चाहिए। शिया उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन इंकलाबी ने कहा कि रिजवी एक अपराधी हैं और उन्होंने शिया वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा कर रखा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.