एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
पीएम मोदी आज मध्यप्रदेश के टेनकपुर में शुरू हुए 3 दिवसीय शीर्ष पुलिस के सालाना सम्मेलन में शिरकत करने के लिए मध्यप्रदेश पहुंचे हैं। पीएम मोदी आज सुबह वायु सेना के विशेष विमान से महाराजापुरा एयर बेस पर पहुंचे हैं। यहाँ उनका स्वागत राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया।अधिकारियों के मुताबिक, इस सम्मलेन में पीएम मोदी के अलावा प्रदेशों एवं केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक और महानिरीक्षक स्तर के अधिकारी शिरकत करने जा रहे हैं।
बता दें कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कई मुद्दों पर गंभीर चर्चा करने वाले हैं। इनमें सबसे मुख्य साइबर आतंकवाद, युवाओं को अतिवाद बनने, सीमापार आतंकवाद, सोशल मीडिया का प्रभाव और नए युग के अपराधों के मुद्दे शामिल हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसा ही सम्मेलन में 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में गुजरात के कच्छ में और 2018 में हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय पुलिस अकादमी को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने इससे पहले इस बात पर जोर दिया था कि ऐसे सम्मेलन सिर्फ दिल्ली में न आयोजित होकर देश के हर हिस्से में आयोजित किये जाए।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह, राज्य मंत्री हंसराज अहीर और किरण रिजिजू भी हिस्सा लेने इस सम्मेलन में पहुंचे हैं। इनके अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और 205 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी इस सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।