गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली के आसमान पर विमान हुआ ‘बैन’

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर बैन रहेंगे विमान

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
 
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मद्देनजर एक सप्ताह तक रोज दो घंटे दिल्ली का आसमान विमानों के लिए प्रतिबंधित होने के कारण करीब एक हजार उड़ानें रद्द कर दी जाएंगी।
 
हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डा आने वाली और यहां से जाने वाली उड़ानें इससे प्रभावित होंगी। करीब 500 घरेलू उड़ानें रद्द की जाएंगी, तथा कई अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के समय में बदलाव किया जाएगा।
 
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के सूचना के अनुसार, 18 से 26 जनवरी तक 10:35 बजे से 12:15 बजे तक दिल्ली हवाईअड्डे पर कोई भी विमान उतर नहीं सकेगा और न ही वहां से उड़ान भर सकेगा।
 
अधिकारी ने कहा कि इससे रोज करीब 100 उड़ानें प्रभावित होंगी, हम 40 अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों को इस समय से पहले या इसके बाद में व्यवस्थित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.