स्पोर्ट्स डेस्क | Navpravah.com
टीम इंडिया फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर है। वनडे के बाद टी-20 सीरीज पर भी भारत अपना कब्जा करने की तैयारियों में लगा हुआ है। अगले साल खेले जाने वाले फिफ्टी-20 विश्वकप को देखते हुए टीम इंडिया मैनेजमेंट ने इस टूर में कई खिलाड़ियों को ऊपर-नीचे करने में लगे हैं। ऐसे में केपटाउन में न्यूलैंड्स में शनिवार को खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 में उस केएल राहुल को शायद ही मौका मिले।
आपको बता दें कि केएल राहुल टी-20 फॉर्मेट में औसत और स्ट्राइक रेट दोनों में ही विराट कोहली से भी अव्वल है। कर्नाटक के इस ओपनर को वनडे टीम में भी नहीं चुना गया था, जबकि वह पारी की शुरुआत करने के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर या नंबर तीन पर खुद को ढालने में सक्षम हैं। केएल राहुल का टी-20 में औसत 50.88 और स्ट्राइक रेट 147.74 है और फिलहाल टीम इंडिया में उनसे बेहतर औसत और स्ट्राइक रेट इस फॉर्मेट में किसी का भी नहीं है।
टी-20 सीरीज से पहले घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में केएल राहुल ने पंजाब के खिलाफ 107 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीकी सीरीज के लिए बहुत ही शानदार फॉर्म होने का सबूत दिया था। बावजूद इसके केएल राहुल को टीम मैनेजमेंट ने पिछले दोनों टी-20 मुकाबलों में जगह नहीं ही दी।
आपको बता दें कि केएल राहुल का टी-20 में औसत और स्ट्राइक रेट भारतीय कप्तान विराट कोहली से भी बेहतर है। विराट कोहली का इस फॉर्मेट में औसत 50.84 और स्ट्राइक रेट 137.32 है। हालांकि यह बात जरूर है कि राहुल टी-20 रैंकिंग में विराट कोहली से पीछे हैं। जहां विराट कोहली की रैंकिंग इस फॉर्मेट में नंबर 3 है, तो केएल राहुल दुनिया में नंबर 6 बल्लेबाज हैं।