एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंची थी, जिस पर पार्टी के पूर्व विधायक एवं सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया है।
मिश्रा ने ट्वीट कर कहा है कि सूत्र बताते हैं कि जिस कमरे में मुख्य सचिव की पिटाई की गई, उसे “केजरीवाल की गुफा” कह सकते हैं। वहां कोई कैमरा नही है, केजरीवाल अपनी ज्यादातर “सीक्रेट डील” इसी कमरे में करते हैं। अगले ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘जब बचने की ना दिखे कोई राह, तो बोलो ज़ुल्मी है अमित शाह। उन्होंने केजरीवाल से सवाल पूछते हुए लिखा है कि रात को वो मीटिंग अमित शाह ने बुलाई थी? चीफ सेकेट्री को वहां क्या अमित शाह ने बुलाया था? आपके विधायको का दिमाग क्या अमित शाह ने हैक कर लिया था?
बता दें आज दिल्ली पुलिस की टीम सीएम आवास पंहुची थी, दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर से 21 CCTV DVR सीज की है। पुलिस ने कहा है कि आज सीएम से पूछताछ नहीं की गई है, जांच कर रही पुलिस ने सीएम स्टाफ को घर से बाहर जाने के लिए कहा था।
एडिशनल डीसीपी हरिंदर सिंह की अगुवाई में दिल्ली पुलिस मुख्यमंत्री के घर पहुंची है, पुलिस के साथ फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी है, पूछताछ में पता चला है कि केजरीवार के घर के ड्राइंग रूम में मीटिंग हुई थी, मीडिया से बातचीत करते हुए हरविंदर सिंह ने बताया, कि घर में 21 में 14 कैमरों में रिकॉर्डिंग हो रही थी, जबकि 7 बंद पड़े थे, उन्होंने कहा कि सीएम आवास में जांच इसलिए की गई है, ताकि क्राइम सीन को देखा जा सके।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जितनी शिद्दत के साथ इस मामले की जांच की जा रही है, ख़ूब पुलिस मेरे घर भेजी गयी है, मेरे घर की छानबीन चल रही है, इससे मैं खुश हूँ, लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं, कि जज लोया के कत्ल की जांच के मामले में अमित शाह से भी पूछताछ करने की हिम्मत दिखाएं।
इस मामले में आम आदमी प्रवक्ता आशुतोष ने भी कहा है, कि केंद्र सरकार को हमें जितना डराना है, डरा लें, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं, केंद्र हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है, केंद्र सरकार घबराई हुई है। आशुतोष ने राज्यपाल अनिल बैजल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी के एजेंट हैं।